
न्यू ईयर से पहले बरेली में पुलिस का शक्ति प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे एडीजी-डीआईजी-एसएसपी
जश्न या जेल! नए साल की रात हुड़दंगियों पर बरेली पुलिस का सख्त पहरा
बरेली हाई अलर्ट पर: डॉग स्क्वॉड संग फ्लैग मार्च, हुड़दंग पर जीरो टॉलरेंस
नए साल की रात बरेली में कानून का पहरा, हर चौराहे पर पुलिस की पहरा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। नववर्ष 2026 के आगमन से पहले बरेली पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दी। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से बुधवार शाम को शहर में व्यापक स्तर पर पुलिस फ्लैग मार्च किया गया। इस मार्च का नेतृत्व एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने स्वयं किया। भारी पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और हथियारों से लैस जवानों की मौजूदगी ने शहर में सुरक्षा का मजबूत संदेश दिया।
फ्लैग मार्च चौकी चौराहे से प्रारंभ होकर कचहरी, जंक्शन समेत प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरा। इस दौरान हर चौराहे और संवेदनशील स्थान पर पुलिस की सक्रियता साफ नजर आई। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि नववर्ष के जश्न की आड़ में किसी भी प्रकार की अराजकता, हुड़दंग या कानून उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हुड़दंगियों को चेतावनी, नियम तोड़े तो सीधे जेल
फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि शराबखोरी, स्टंटबाजी, रैश ड्राइविंग, छेड़खानी और सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसे तत्वों के लिए नया साल जश्न में नहीं, बल्कि थाने की हवालात में मनाने की पूरी तैयारी की गई है।
हर स्तर पर सख्ती, आला अधिकारी मैदान में
मार्च में एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एएसपी सोलानी मिश्रा, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इससे स्पष्ट है कि जिले का पूरा पुलिस महकमा नए साल को लेकर हाई अलर्ट पर है।
एडीजी-डीआईजी का अल्टीमेटम
एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि नए साल की शाम से देर रात तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी नजर रहेगी।
बैरियर, चेकिंग और सिविल ड्रेस में पुलिस
एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी दी कि पिकनिक स्पॉट, पार्कों और प्रमुख घूमने-फिरने वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कई स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की जाएगी। साथ ही सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, ताकि नशाखोरी, अवैध गतिविधियों और छेड़खानी जैसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि नया साल शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि बरेली में नववर्ष का स्वागत सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में हो सके।