
40 मुकदमों में घिरा ‘कैनविज’ का किंगपिन गुलाटी, 800 करोड़ की ठगी पर गैंगस्टर की गाज
बॉलीवुड ठुमकों से भरोसा, लग्जरी कारों से झांसा… अब कानून ने तोड़ा महाठग का सपना
डीआईजी का बड़ा वार: हिस्ट्रीशीट खुलेगी, संपत्तियां होंगी जब्त, नेटवर्क पर चलेगा बुलडोजर
डॉक्टर-नेता-व्यापारी तक ठगे गए, हर दिन सामने आ रहे नए पीड़ित
एक्सक्लुसिव रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। महंगे शौक, चमकदार दफ्तर, बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ठुमके और लग्जरी गाड़ियों के दिखावे से करोड़ों की ठगी करने वाला कैनविज ग्रुप का सीईओ कन्हैया लाल गुलाटी अब कानून के शिकंजे में बुरी तरह फंस गया है।
करीब 800 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में नाम आने के बाद बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने गुलाटी पर गैंगस्टर एक्ट लगाने, हिस्ट्रीशीट खोलने और अवैध संपत्तियां अटैच कर नीलाम करने के सख्त आदेश जारी कर दिए हैं।
बारादरी थाना क्षेत्र की शहदाना कॉलोनी निवासी गुलाटी के खिलाफ अब तक 40 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। अकेले बरेली में 34 केस, शाहजहांपुर में 2, अयोध्या और कासगंज में 1-1, जबकि बिहार और झारखंड में भी उसके खिलाफ मामले सामने आए हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि “डेढ़ साल में पैसा दोगुना” और “सुरक्षित निवेश” का लालच देकर लोगों की जिंदगी भर की जमा पूंजी हड़प ली गई।
नेताओं-डॉक्टरों तक को नहीं छोड़ा, ठगी का दायरा बेहद चौड़ा
गुलाटी की ठगी सिर्फ आम निवेशकों तक सीमित नहीं रही। बड़े डॉक्टर, नामी व्यापारी और राजनीतिक रसूख वाले लोग भी उसकी चमक-दमक वाली योजनाओं के जाल में फंसते चले गए। पुलिस का दावा है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, हर रोज नए पीड़ित सामने आ रहे हैं। डीआईजी के निर्देश पर ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत कोर्ट में सख्त पैरवी की जा रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सके।
नेटवर्क पर भी शिकंजा, बेनामी संपत्तियों की होगी तलाश
पुलिस के मुताबिक गुलाटी अकेला नहीं था। उसके साथ मौ. यासीन और आशीष महाजन जैसे कई चेहरे जुड़े हुए हैं। आशीष महाजन के खिलाफ बारादरी और प्रेमनगर थानों में पहले से 10 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि कई संपत्तियां मुखौटा नामों और बेनामी तरीकों से खरीदी गईं, जिन्हें अब जब्त करने की तैयारी है।
20 महीनों में 13 लाख की ठगी, भाजपा नेता भी निकले पीड़ित
किला छावनी निवासी भाजपा नेता मनोज कुमार गुप्ता की शिकायत पर किला थाने में दर्ज मुकदमे ने पूरे ठगी साम्राज्य की परतें खोल दी हैं। आरोप है कि गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका, बेटा गोपाल समेत अन्य ने 20 महीनों में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 13 लाख रुपये हड़प लिए।
शहर में चर्चा है कि यह ठगी का खेल लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब पुलिस की सख्ती से साफ हो गया है कि कैनविज ठगी कांड में अभी कई बड़े खुलासे बाकी हैं। कानून की नजर अब सीधे महाठग कन्हैया गुलाटी पर टिकी है और आने वाले दिनों में उसकी मुश्किलें और बढ़ना तय माना जा रहा है।