ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली के एजाज नगर में आग का तांडव: फर्नीचर कारखाना धू-धू कर जला, 70 लाख तक का नुकसान की आशंका, देखें वीडिओ

Spread the love

बरेली के एजाज नगर में आग का तांडव: फर्नीचर कारखाना धू-धू कर जला, 70 लाख तक का नुकसान की आशंका, देखें वीडिओ

बरेली में भीषण अग्निकांड: लकड़ी और प्लाई से भरा कारखाना बना आग का गोला

लपटों से कांपा इलाका: एजाज नगर में फर्नीचर फैक्ट्री राख, लोग घर छोड़कर भागे

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के एजाज नगर गोटिया में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक फर्नीचर निर्माण इकाई में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कारखाना आग की लपटों से घिर गया और आसमान में धुएं का गुबार छा गया।

नूरी मस्जिद के नजदीक स्थित यह फर्नीचर कारखाना यामीन पुत्र अब्दुल मजीद का बताया जा रहा है, जो नवादा सेखान क्षेत्र के निवासी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुरुआत में कारखाने से हल्का धुआं निकलता दिखा, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

कारखाने में रखा तैयार फर्नीचर, कीमती लकड़ी, प्लाई और अन्य कच्चा माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में 50 से 70 लाख रुपये तक की संपत्ति के नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है।

आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए और एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद घंटों में आग पर काबू पाया जा सका।

फिलहाल आग लगने की ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस और फायर विभाग की टीमें जांच में जुटी हैं। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खामी के कारण लगी हो सकती है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta