ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

एआई सुपर कॉप आईपीएस अंशिका वर्मा को डीजीपी का सम्मान

Spread the love

 

एआई सुपर कॉप आईपीएस अंशिका वर्मा को डीजीपी का सम्मान

टेक्नोलॉजी से बदली पुलिसिंग की तस्वीर, डीडीएमएस एप बना गेमचेंजर

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस में टेक्नोलॉजी के नवाचार से नई मिसाल कायम करने वाली एसपी साउथ आईपीएस अंशिका वर्मा को उनके अभिनव कार्य के लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने सम्मानित किया है। उनके द्वारा विकसित डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (DDMS) एप ने पुलिसिंग को तेज, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल बना दिया है। लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय आईपीएस मीट में एप के प्रेजेंटेशन ने वरिष्ठ अधिकारियों को खासा प्रभावित किया।

एक क्लिक में 11 हजार जवान अलर्ट, ड्यूटी मैनेजमेंट अब स्मार्ट

रियल-टाइम मॉनिटरिंग से आपात हालात में फुल स्पीड रिस्पॉन्स

डीडीएमएस एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए अफसर एक ही डैशबोर्ड से पूरी ड्यूटी व्यवस्था पर नजर रख सकते हैं। किसी भी आपात स्थिति में एक क्लिक पर हजारों पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर एक स्थान पर एकत्र किया जा सकता है।

अब न तो आदेश पहुंचने में देरी होती है और न ही रिस्पॉन्स में सुस्ती।

एप के जरिए पुलिसकर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होती है

लोकेशन आधारित ड्यूटी सत्यापन होता है

सभी को एकसाथ मैसेजिंग संभव है

ड्यूटी स्थल का सटीक साइट-मैप और मैपिंग उपलब्ध रहती है

🔷 आगरा से बरेली तक शुरू हुआ सफर, अब देशभर में पहचान

अमरनाथ यात्रा से चुनाव ड्यूटी तक DDMS का सफल प्रयोग

आईपीएस अंशिका वर्मा ने बताया कि वर्ष 2021 में आगरा में तैनाती के दौरान चार सदस्यों की छोटी टीम के साथ इस एप की शुरुआत की गई थी। लगातार अपग्रेड और फील्ड ट्रायल के बाद अगस्त माह में बरेली में दरगाह आला हजरत उर्स और गंगा महारानी शोभायात्रा के दौरान इसका सफल प्रयोग हुआ।

बरेली में सफलता के बाद वर्ष 2024 में गोरखपुर चुनाव ड्यूटी में इसे अपनाया गया। इतना ही नहीं, अमरनाथ यात्रा के दौरान सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के करीब 11 हजार जवानों की ड्यूटी इसी एप के जरिए मैनेज की जा रही है।

इंदौर ट्रैफिक पुलिस भी DDMS को अपनाकर ट्रैफिक नियंत्रण और समन्वय में बेहतर परिणाम हासिल कर रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta