
उत्तराखंड में मौत का सफर: पहाड़ों में बस बनी काल, खाई में समाई 6 जिंदगियां
सैलापानी बैंड पर टूटा कहर: रामनगर जा रही बस खाई में पलटी, मची चीख-पुकार
रेस्क्यू में जुटी टीमें, घायलों को अस्पताल भेजा गया; जांच के आदेश
अल्मोड़ा/भिकियासैंण। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। भिकियासैंण तहसील क्षेत्र के सैलापानी बैंड के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं!
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस रामनगर की ओर जा रही थी। अचानक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे खाई में जा समाई। टक्कर इतनी तेज थी कि यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत-बचाव कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खाई की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर सड़क की स्थिति और तेज रफ्तार को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।