
आगरा में इश्क/मोहब्बत का हाई-वोल्टेज ड्रामा: गर्लफ्रेंड संग घूम रहा था पति, पत्नी ने सड़क पर खोल दी ‘पिटाई की फाइल’, वीडिओ हुआ वायरल, देखें वीडिओ…….
पत्नी की एंट्री, गर्लफ्रेंड की धुनाई और पति का फिल्मी फरार! आगरा की सड़क बनी अखाड़ा
लव, धोखा और धुलाई: आगरा में बीवी बनाम गर्लफ्रेंड की भिड़ंत, पति खंभा बचाकर हुआ नौ दो ग्यारह
रिपोर्ट : आगरा ब्यूरो
आगरा। शहर की एक व्यस्त सड़क उस वक्त अचानक कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हो गई जब एक पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेफिक्र होकर घूमता हुआ पत्नी की नजरों में आ गया। जैसे ही पत्नी को पति की रंगीन मिज़ाज की भनक लगी, वह बिना समय गंवाए लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गई।
पत्नी की नजर जैसे ही गर्लफ्रेंड पर पड़ी, माहौल में तूफान आ गया। गुस्से से तमतमाई पत्नी ने सड़क पर ही गर्लफ्रेंड की जमकर कुटाई शुरू कर दी। राहगीर तमाशबीन बनते रहे और कुछ लोग मोबाइल कैमरे ऑन करते नजर आए।
इधर हालात बिगड़ते देख पतिदेव ने अपनी अक्ल का पूरा इस्तेमाल किया। पत्नी का ध्यान गर्लफ्रेंड पर जाता देख, वह एक खंभे की आड़ लेकर पतली गली से रफूचक्कर हो गया। जब तक पत्नी की नजर पलटी, तब तक पति हवा हो चुका था।
बीच सड़क गर्लफ्रेंड की पिटाई का सिलसिला कुछ देर तक चलता रहा। शोर-शराबा बढ़ने पर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला किसी तरह शांत कराया गया।
देखें वायरल वीडिओ👆
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे धोखे की सजा बता रहा है तो कोई पति की फरारी रणनीति की तारीफ कर रहा है।
फिलहाल पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन आगरा की यह घटना लोगों के बीच इश्क, धोखा और सड़कछाप इंसाफ की मिसाल बन गई है।