
बरेली के कैंट इलाके में हुआ खून-खराबा: मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री में चाकू चला, युवक हुआ लहूलुहान
मामूली कहासुनी बनी जानलेवा! मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री में ठेकेदार पर चाकूबाजी का आरोप
फैक्ट्री में दहशत का मंजर: कैंट थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट सौरभ गुप्ता
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र स्थित मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री शनिवार को उस वक्त दहशत के माहौल में बदल गई, जब कामकाज के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। फैक्ट्री परिसर में हुए इस टकराव में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर हालात को काबू में किया और घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूत्रों के अनुसार, मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री, जिसे हाजी शकील कुरैशी से जुड़ा बताया जा रहा है, वहां काम के दौरान ठेकेदार और युवक के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहस कुछ ही पलों में हाथापाई में बदल गई और इसी दौरान युवक पर चाकू से वार कर दिया गया।
घायल युवक का आरोप है कि विवाद बेहद मामूली था, लेकिन ठेकेदार पक्ष ने गुस्से में आकर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगने से युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद लोग सहम गए।
घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया।
पुलिस ने घायल युवक की तहरीर लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की असली वजह और हमले में शामिल लोगों की भूमिका स्पष्ट की जा सके। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।