बरेली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 29-30 दिसंबर को बंद
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। जिले में सर्दी और घने कोहरे ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंडी हवाओं और बढ़ती गलन के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह से लेकर देर रात तक घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई है, जिससे सड़क, रेल और आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 29 और 30 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षक रहेंगे उपस्थित
जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए दो दिन का पूर्ण अवकाश रहेगा।
हालांकि यू-डायस, अपार आईडी और अन्य प्रशासकीय एवं विभागीय कार्यों के लिए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
शनिवार सुबह बरेली में कोहरे ने खासा कहर बरपाया। सुबह पांच से सात बजे तक दृश्यता बेहद कम रही। हाईवे, मुख्य सड़कें और मोहल्लों की गलियां कोहरे की चादर में लिपटी रहीं। तेज सर्द हवा के चलते गलन बढ़ गई और दिनभर शीत दिवस जैसे हालात बने रहे।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार के लिए जिले में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके बाद लगातार तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा।
प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है।
बीते दिनों थोड़ी राहत देने वाली धूप भी अब नदारद है। शनिवार को दिनभर आसमान में धुंध छाई रही और धूप नहीं निकली।
शाम ढलते ही ठंड ने फिर से तीखा रूप ले लिया और रात दस बजे के बाद कोहरा पूरे शहर में फैल गया, जो देर रात तक बना रहा।