ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

रेल यात्रियों को झटका: लंबी दूरी का सफर आज से महंगा, नई किराया दरें लागू

Spread the love

रेल यात्रियों को झटका: लंबी दूरी का सफर आज से महंगा, नई किराया दरें लागू

नई दिल्ली।   रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। भारतीय रेलवे ने आज से यात्री ट्रेनों के किराए में संशोधन लागू कर दिया है। नई दरों का असर खास तौर पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी व एसी कोच तथा लंबी दूरी की साधारण यात्राओं पर पड़ेगा। यह मौजूदा वित्त वर्ष में किराए में किया गया दूसरा बदलाव माना जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बढ़ते ईंधन, रखरखाव और संचालन खर्चों को संतुलित करने के उद्देश्य से किराया युक्तिकरण किया गया है। इससे रेलवे को चालू वित्त वर्ष में लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है।

कहां कितना बढ़ा किराया

नई व्यवस्था के तहत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की एसी और नॉन-एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब है कि यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करता है तो उसे करीब 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे।

साधारण श्रेणी (ऑर्डिनरी क्लास) में 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसे की वृद्धि लागू की गई है। हालांकि छोटी दूरी के यात्रियों को इससे राहत दी गई है।

इन यात्राओं पर कोई असर नहीं

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सबअर्बन ट्रेनें, मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) और साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सेकंड क्लास ऑर्डिनरी के लिए ग्रेडेड बढ़ोतरी

0 से 215 किमी: कोई बढ़ोतरी नहीं

216 से 750 किमी: 5 रुपये अतिरिक्त

751 से 1250 किमी: 10 रुपये अतिरिक्त

1251 से 1750 किमी: 15 रुपये अतिरिक्त

1751 से 2250 किमी: 20 रुपये अतिरिक्त

प्रीमियम ट्रेनों पर भी लागू

नई किराया दरें राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस और हमसफर जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी संबंधित श्रेणी के अनुसार प्रभावी होंगी।

रेलवे का कहना है कि किराया वृद्धि सीमित रखी गई है, ताकि यात्रियों पर न्यूनतम बोझ पड़े और साथ ही सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta