
करोड़ों का मकान, एक कमरे में सड़ती लाशें: इंदौर में रिश्तों की सबसे डरावनी तस्वीर
30 दिन पहले पति की मौत, 4 दिन बाद मानसिक विक्षिप्त पत्नी ने तोड़ा दम: इंदौर की घटना ने इंसानियत को झकझोर दिया
अमेरिका में बच्चे, इंदौर में माता-पिता की लाशें: पैसे के आगे हार गया रिश्ता
जिस घर में करोड़ों की दीवारें थीं, वहां इंसानियत की बदबू तक नहीं थी
इंदौर का दिल दहला देने वाला सच: ज़िंदा रहते कोई नहीं आया, मरने के बाद भी कहीं भी अपने नहीं
रिपोर्ट : इंदौर संवाददाता
इंदौर! इंदौर से सामने आई यह घटना न सिर्फ दिल को झकझोर देने वाली है, बल्कि समाज के उस कड़वे सच को भी उजागर करती है, जहां दौलत तो है, लेकिन अपनों के लिए समय नहीं। शहर के एक पॉश इलाके में स्थित करोड़ों की कोठी से जब बदबू बाहर निकली, तब जाकर पड़ोसियों को शक हुआ। सूचना पुलिस को दी गई, दरवाजा खोला गया और अंदर का मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी।
घर के एक ही कमरे में पति-पत्नी के शव पड़े थे। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम कन्हैया लाल बताया गया है। उनकी मौत करीब 30 दिन पहले हो चुकी थी, जबकि उनकी पत्नी, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही हैं, ने करीब 4 दिन पहले दम तोड़ा। हैरानी की बात यह है कि इतने दिनों तक न तो किसी रिश्तेदार ने सुध ली, न ही किसी अपने ने हालचाल पूछा।
पुलिस के अनुसार शव इस कदर खराब हालत में थे कि पहचान करना तक मुश्किल हो गया। घर में न खाने-पीने का इंतजाम था, न किसी की मौजूदगी के निशान।
बताया गया कि दंपती के दो बच्चे अमेरिका में रहते हैं, जिनके पास लाखों डॉलर का पैकेज है, लेकिन माता-पिता के लिए वक्त नहीं।
जिस घर में सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं थी, वहीं दोनों ने तन्हाई और उपेक्षा में दम तोड़ दिया। अंतिम संस्कार भी परिजनों ने नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से किया गया।
यह घटना करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन सवाल आज भी जिंदा है :-
क्या पैसा रिश्तों से बड़ा हो गया है?
इंदौर की यह दुखद कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक कड़वी चेतावनी बनकर सामने आई है।