
लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, विपक्ष पर साधा निशाना
रिपोर्ट : लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश और प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा और विरासत को लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बाबा साहब के योगदान को भुलाने का प्रयास किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने उनके सम्मान और विचारों को संरक्षित करने का कार्य किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का उल्लेख करते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया और कहा कि इससे देश की एकता और अखंडता मजबूत हुई है।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि बीते वर्षों में प्रदेश विकास के नए केंद्र के रूप में उभरा है। उन्होंने मेक इन इंडिया अभियान, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण का विशेष उल्लेख किया।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। बुनियादी सुविधाओं, रोजगार और उद्योगों के विस्तार से प्रदेश की तस्वीर तेजी से बदल रही है।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी का यह दौरा आगामी योजनाओं और विकास कार्यों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
