
पीलीभीत में हुआ दर्दनाक हादसा, जानलेवा बना गैस गीजर
बाथरूम में पति-पत्नी की मौत, गीजर से गैस रिसाव की आशंका
पीलीभीत। शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र की गोकुलधाम/गुरुकुलपुरम कॉलोनी में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक किराए के मकान के बाथरूम में पति और पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में बाथरूम में लगे गैस गीजर से जहरीली गैस निकलने के कारण दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है।
अंदर से बंद था बाथरूम
सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर पति-पत्नी दोनों बेसुध हालत में पड़े मिले। मौके पर ही उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान हरजिंदर सिंह (करीब 42 वर्ष) और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना (करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों ने लगभग पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था और इसी मकान में किराए पर रह रहे थे।
गीजर से गैस भरने की आशंका
पुलिस के अनुसार बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था और वहां वेंटिलेशन की व्यवस्था बेहद कम थी। आशंका है कि गीजर से निकलने वाली गैस बाथरूम में भर गई, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो गई और दोनों बेहोश होकर गिर पड़े।
समय पर बाहर न निकल पाने के कारण उनकी जान चली गई।
बताया जा रहा है कि रेनू के हाथ में फ्रैक्चर था और प्लास्टर चढ़ा हुआ था। अनुमान है कि पति उन्हें नहलाने या सहारा देने के लिए बाथरूम में मौजूद रहा होगा, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी
हालांकि पुलिस इसे फिलहाल हादसा मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
कॉलोनी में पसरा मातम
पड़ोसियों के अनुसार काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं दिखी। कई बार फोन करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।