
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का प्रकोप, बरेली सहित कई जिलों में गिरा पारा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के करीब 40 जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। सड़कों पर आवाजाही कम रही और कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई।
घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल और हवाई यातायात पर देखने को मिला। 50 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं, जबकि कई उड़ानों को या तो रद्द करना पड़ा या फिर घंटों विलंब से संचालित किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ नजर आ रहा है, जिससे ठंड और कोहरे की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। लखनऊ में विजिबिलिटी घटकर मात्र 10 मीटर तक पहुंच गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
तापमान की स्थिति :-
राज्य में सुल्तानपुर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाराबंकी में 4.8 डिग्री, अयोध्या में 5 डिग्री और बरेली में 5.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं शाहजहांपुर में पारा 5.5 डिग्री, कानपुर में 6.4 डिग्री और मेरठ में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और कोहरे से राहत के आसार कम जताए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत बताई गई है।