ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली-बदायूं मार्ग पर दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रहे ग्रामीण की ट्रक की चपेट में आकर मौत

Spread the love

बरेली-बदायूं मार्ग पर दर्दनाक हादसा, सड़क पार कर रहे ग्रामीण की ट्रक की चपेट में आकर मौत

बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरेली-बदायूं मार्ग पर पैदल सड़क पार कर रहे एक ग्रामीण को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान थाना भमोरा क्षेत्र के गांव नखतपुर निवासी 44 वर्षीय सूर्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय नन्हे माल के रूप में हुई है। बताया गया कि वह जगतपुर मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी बदायूं की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सूर्य प्रकाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूर्य प्रकाश अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी बीना देवी, दो बेटे और एक बेटी हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta