
बरेली में स्मैक तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 100 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
बरेली। जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बहेड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सक्रिय पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को 100 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई दोपहर लगभग 12:30 बजे की गई। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर थाना बहेड़ी पुलिस ने जंगल ग्राम गरीबपुरा से आंखा की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेहरुद्दीन पुत्र रियाज अहमद, निवासी ग्राम भौना फार्म, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है। बरामद नशीले पदार्थ के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना बहेड़ी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह स्मैक की बिक्री कर अवैध रूप से धन अर्जित करता था और इसी से अपना गुजारा कर रहा था। उसने अपने कृत्य पर पछतावा जताते हुए माफी की भी गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है।
इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक शेखर खोखर, उपनिरीक्षक श्रीनाथ शर्मा तथा कांस्टेबल विंकित सोलंकी और विशेष खोखर की अहम भूमिका रही।