
26 दिसंबर से रेल यात्रा होगी थोड़ी महंगी, लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा असर
रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराए में मामूली बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है, जो 26 दिसंबर से लागू होगी। यह वृद्धि मुख्य रूप से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभावित करेगी, जबकि छोटी दूरी के यात्रियों को राहत दी गई है।
रेलवे के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, 215 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने पर साधारण श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। वहीं, मेल-एक्सप्रेस और वातानुकूलित (AC) श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे।
इसका सीधा असर लंबी दूरी के सफर पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा करता है तो उसे करीब 10 रुपये अधिक देने होंगे। रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी बेहद सीमित है और आम यात्रियों पर अधिक बोझ नहीं डालेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस मामूली किराया संशोधन से विभाग को सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है, जिससे यात्री सुविधाओं और रेल सेवाओं के सुधार में मदद मिलेगी।