बरेली कॉलेज गेट के सामने रुई की दुकान में लगी भीषण आग, पड़ोस मे स्टेसनरी का खोका भी जलकर हुआ खाक, हुआ लाखों का नुकसान
दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख
बरेली। सुबह रजाई गद्दे बनाने वाली और फोटो स्टेट , कोल्डड्रिंक आदि का काम करने वाले के एक दुकान में लगी आग से 8 लाख का सामान जलकर राख हो गया सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लगभग 8 लाख रुपए का सामान चल कर राख हो चुका था ।
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिकलापुर में बरेली कॉलेज गेट के सामने राज जयपुरी रजाई गद्दे ,राज फोटो स्टेट स्टेशनरी का काम करने वाले मनमोहन कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप की दुकान में आज सुबह लगभग 9 बजे लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया दुकानदार मनमोहन कश्यप ने आग लगने का कारण नहीं बताया और कहा कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट या किसी की साजिश है आज सुबह स्थानीय लोगों ने उनकी दुकान से धुआं निकलते देखा और घटना की जानकारी फोन से मनमोहन कश्यप को दी जब तक वह मौके पर पहुंचे दुकान में आग पूरी तरह फैल चुकी थी और अधिकतर सामान उसकी चपेट में आकर राख हो चुका था उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू करते हुए पास में ही स्थित फायर ब्रिगेड की स्टेशन पर सूचना दी कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखें तीन लैपटॉप, दो रंगीन प्रिंटर ,दो फोटो स्टेट मशीन, एक फ्रिज स्टेशनरी का सामान , रूई की मशीन व कोल्ड ड्रिंक हजारों रुपए की हुई और लिहाफ गद्दे खादी भण्डार के आदि जलकर राख हो चुके थे मनमोहन कश्यप ने साजिश की आशंका भी जताई 8 लाख का सामान जलकर राख होने से बहुत परेशान है।