संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कैंट विधायक ने की पुष्पांजलि अर्पित
बरेली। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अपनी कैंट विधानसभा के अंबेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
महापरीनिर्माण दिवस के अवसर पर कैंट विधायक ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान लिखकर भारत को एक विशेष पहचान दी वह पहचान उनकी अजर और अमर है हमारे भारत की सरकार भारतीय संविधान के अनुरूपी चलती है इसके उपरांत आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान के अनुसार ही आज भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का प्रयास किया है जो कि बहुत ही सराहनी है उन्होंने संविधान में शोषित वंचित दलित एवं हर जाति विशेष के लिए संविधान में सुरक्षा की दृष्टि से आर्थिक मजबूती की दृष्टि से सामाजिक दृष्टि से अपना दृष्टिकोण दिया जो वास्तव में सराहनी है विश्व के पटल पर भारतीय संविधान से बड़ा कोई संविधान नहीं है ।
हम गर्व करते हैं अपने संविधान पर और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर हम उनके चरणों में शत् शत् नमन श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ अमरीश कठेरिया मनोज भारती शिशुपाल कठेरिया हरि सिंह वरदान हरबंस सिंह रंजीत कोठारी सुनील भारत राजेंद्र राज सुरेंद्र चौधरी अजय रत्नाकर विशाल बिंदु दीपू संजीव आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।।