
राहुल सिंह राणा, शहडोल-जयसिंहनगर। प्राथमिक विद्यालय सेमरा में पदस्थ शिक्षक की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में शिक्षक 11 बजे विद्यालय पहुंचते नजर आ रहे हैं, जबकि स्कूल का समय सुबह 10 बजे का है। इस दौरान बच्चे स्कूल के बाहर सड़क पर भटकते दिखे। वीडियो मंगलवार 28 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जिसमें परेशान छात्र-छात्राएं बारिश होने के बावजूद भीगते हुए गेट खुलने के इंतजार में खड़े हुए हैं.
परिजनों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। देर से आने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और अनुशासन भी प्रभावित हो रहा है। परिजनों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई बार विद्यालय कई घंटे देरी से खुला है. जिसकी लगातार शिकायत करने के बावजूद भी छात्र-छात्राएं परेशान होते हैं. विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन मंगलवार को एक भी शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं रहे.
विद्यालय का मुख्य गेट सड़क से सटा होने के कारण बच्चे बाहर घूमते रहते हैं, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वायरल वीडियो में शिक्षक खुलेआम कहते सुने जा रहे हैं, “हां, मैं 11 बजे आया हूं, जहां शिकायत करनी है कर दो, मैं नही डरता ” परिजनों ने शिक्षा विभाग से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।