परिवा की रात खून से लाल हुई बलबहरा की धरती
शहडोल (बुढ़ार)। त्योहार की रौशनी में झिलमिलाती दीपावली की शाम बलबहरा गांव के लिए मातम लेकर आई। पुराने जमीनी विवाद ने ऐसा विकराल रूप लिया कि दो सगे भाइयों की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात केशवाही चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिसने पूरे जिले को दहला दिया।
घटना के दो दिन बाद सामने आया वीडियो इस दिल दहला देने वाले कांड की सच्चाई बयां कर रहा है। वीडियो में घायल राहुल तिवारी ने मरने से पहले कैमरे पर अपने हमलावरों के नाम और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी अनुराग शर्मा और उसके दर्जनों साथियों ने फरसा, तलवार और डंडों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दीपावली के दूसरे दिन जब राहुल तिवारी और राकेश तिवारी अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में दिया जलाने पहुंचे, तभी यह खौफनाक हमला हुआ। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल ने इलाज शुरू होने से पहले ही अस्पताल में दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
बलबहरा की यह वारदात न केवल एक पारिवारिक विवाद का परिणाम है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि आखिर दीपों के पर्व पर इंसानियत इतनी अंधी कैसे हो सकती है।