
मीडिया अलर्ट का बड़ा असर: टोल कर्मियों की गुंडई पड़ी भारी, अनुबंध भी हुआ रद्
वकील की पिटाई पर NHAI का बड़ा एक्शन, बारा टोल की कंपनी बाहर
बाराबंकी टोल बवाल: वकीलों के दबाव में झुकी व्यवस्था, 5.30 करोड़ जब्त
बारा टोल प्लाजा बना रणक्षेत्र, वकीलों के हंगामे से हिली NHAI
रिपोर्ट : बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी। बारा टोल प्लाजा पर अधिवक्ता के साथ हुई बेरहमी से मारपीट का मामला अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया में लगातार उठी आवाज और वकीलों के तीखे आंदोलन के बाद आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सख्त फैसला लेते हुए टोल वसूली करने वाली एजेंसी मेसर्स स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का अनुबंध समाप्त कर दिया है।
घटना के बाद लगातार तीसरे दिन भी वकीलों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। लखनऊ समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में अधिवक्ता बाराबंकी पहुंचे और एसपी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों ने साफ कहा कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।
एसपी कार्यालय पर वकीलों का जोरदार प्रदर्शन
लखनऊ से पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता देवकी नंदन पांडेय, अनिल मिश्रा, योगेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में वकीलों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय स्वयं बाहर आए और वकीलों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि टोल मैनेजर समेत 5 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है और अन्य धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी।
फोन पर धमकी से भड़का आक्रोश
पीड़ित अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला ने जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी टोल कर्मी के परिजनों द्वारा फोन पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी तक दी गई है। इसकी शिकायत हैदरगढ़ कोतवाली में दर्ज कराई गई है। धमकी की खबर फैलते ही वकीलों का गुस्सा और भड़क उठा।
24 घंटे फ्री रहा टोल, नुकसान का आकलन
एनएचएआई की जांच टीम गुरुग्राम से मौके पर पहुंची। टीम के जीएम कृपाल सिंह ने बताया कि बूम बैरियर हटने के कारण पिछले 24 घंटे से टोल फ्री आवाजाही रही है। इससे हुए राजस्व नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
टोल एजेंसी पर एक साल का बैन
NHAI ने टोल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए न सिर्फ मौजूदा अनुबंध रद्द किया, बल्कि एजेंसी को एक वर्ष तक किसी भी NHAI परियोजना या टेंडर में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।
5 करोड़ 30 लाख की बैंक गारंटी जब्त
एनएचएआई ने साफ किया है कि बारा टोल प्लाजा के अनुबंध के तहत जमा की गई 5.30 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी/परफॉर्मेंस सिक्योरिटी को जब्त कर भुनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।