ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

फरीदपुर टोल प्लाजा के पास टैंकर में ड्राइवर-कंडक्टर की संदिग्ध मौत

Spread the love

 

 

 

फरीदपुर टोल प्लाजा के पास टैंकर में ड्राइवर-कंडक्टर की संदिग्ध मौत

मेथेनॉल से भरे टैंकर में जहरीला पदार्थ सेवन की आशंका, पुलिस व एसओजी जांच में जुटी

 रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर टोल प्लाजा के पास देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़े एक टैंकर के केबिन में ड्राइवर और कंडक्टर अचेत अवस्था में मिले।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर आसाम से उत्तराखंड के रुद्रपुर की ओर जा रहा था और उसमें मेथेनॉल भरा हुआ था।

टोल प्लाजा कर्मचारियों को टैंकर काफी देर से खड़ा दिखाई दिया, जिस पर शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केबिन खोलकर देखा तो अंदर ड्राइवर और कंडक्टर बेसुध पड़े थे।

पुलिस जांच में केबिन के अंदर खाने-पीने के सामान के पास कुछ बोतलें भी मिली हैं। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने गलती से या किसी अन्य कारण से मेथेनॉल का सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी पुष्पेंद्र और सुरेंद्र के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची और टैंकर, केबिन तथा आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। टैंकर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

फरीदपुर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला हादसा है, लापरवाही है या किसी अन्य कारण से दोनों की मौत हुई है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta