
बरेली की सीबीगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, लंबे समय से चल था फरार
फरारी खत्म: 25 हजार के इनामी नसीम को सीबीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी के अभियान में बड़ी कामयाबी, 25 हजार का इनामी अपराधी दबोचा गया
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त नसीम को गिरफ्तार कर लिया, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नसीम पुत्र सला मोहम्मद, निवासी खतौला थाना सीबीगंज, न्यायालय से जारी वारंटों के बावजूद लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था। उसके विरुद्ध थाना सीबीगंज में 15 अक्टूबर 2025 को बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने 19 अक्टूबर को अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद सीबीगंज पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
लगातार दबिश और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस टीम ने 14 जनवरी की सुबह करीब 8:30 बजे नसीम को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2019 में उसके खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम……..
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी,वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन तोमर,उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह,कांस्टेबल निकुल बालियान एवं अरविंद कुमार शामिल रहे।