ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

यूपी में ठंड का महा प्रचंड कहर, बरेली बना यूपी का सबसे सर्द शहर: तापमान 3.8 डिग्री तक लुढ़का

Spread the love

यूपी में ठंड का महा प्रचंड कहर, बरेली बना यूपी का सबसे सर्द शहर: तापमान 3.8 डिग्री तक लुढ़का

बर्फीली हवाओं से कांपा बरेली, पाले और कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत

ठिठुरन की चपेट में बरेली: विजिबिलिटी 50 मीटर, जनजीवन प्रभावित

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली!  उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बरेली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रिकॉर्ड किया गया, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बर्फीली हवाओं और पाले के चलते ठंड का अहसास और भी तीखा हो गया है।

सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से हालात और बिगड़ गए। कई इलाकों में विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को दिन निकलने तक लाइट जलाकर चलना पड़ा।

लगातार बढ़ रही ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, वहीं खुले इलाकों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना कम है और तापमान में और गिरावट हो सकती है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta