परसाखेड़ा की नामी नमकीन फैक्ट्री पर सीजीएसटी की दबिश, गेट सील कर देर रात तक चली जांच
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
दिल्ली से आई टीम ने दस्तावेज, लैपटॉप और हार्ड डिस्क किए कब्जे में, उद्योग क्षेत्र में मचा हड़कंप
बरेली। औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा स्थित एक प्रसिद्ध नमकीन और सोया उत्पाद निर्माण इकाई पर सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) विभाग की टीम ने अचानक कार्रवाई कर दी।
दिल्ली से पहुंची अधिकारियों की टीम ने दोपहर करीब एक बजे फैक्ट्री में प्रवेश करते ही मुख्य गेट बंद करा दिया और जांच प्रक्रिया शुरू की, जो देर रात तक जारी रही।
कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से जुड़े खरीद-बिक्री, स्टॉक और टैक्स से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया।
जांच के समय किसी भी कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति को फैक्ट्री परिसर से बाहर जाने या अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गोदाम और आवास तक फैली जांच सीजीएसटी अधिकारियों ने फैक्ट्री के गोदाम में रखे माल का रिकॉर्ड से मिलान किया।
इसके साथ ही जांच का दायरा बढ़ाते हुए टीम का एक हिस्सा फैक्ट्री मालिक के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर भी पहुंचा, जहां दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई। इस दौरान लैपटॉप और हार्ड डिस्क को भी जांच के लिए जब्त कर लिया गया।
देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन सूत्रों के अनुसार, अधिकारी देर रात तक फैक्ट्री परिसर में मौजूद रहकर दस्तावेजों की जांच करते रहे।
फिलहाल विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की अनियमितता या टैक्स चोरी को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है
उद्योग क्षेत्र में हलचल परसाखेड़ा में छापेमारी की खबर फैलते ही आसपास की औद्योगिक इकाइयों में खलबली मच गई।
एहतियातन कई फैक्ट्रियों ने अपने प्रतिष्ठान समय से पहले ही बंद कर दिए।
सीजीएसटी की इस सख्त और अचानक कार्रवाई के बाद पूरे औद्योगिक क्षेत्र की नजरें अब विभाग के आधिकारिक खुलासे पर टिकी हुई हैं।