
बरेली मे आयुष्मान योजना में गड़बड़ी का आरोप, निजी अस्पताल पर वसूली के गंभीर आरोप
गरीब मरीज से इलाज के नाम पर लाखों रुपये लेने का दावा, डीएम से जांच की मांग
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। जिले के कर्मचारी नगर स्थित स्मार्ट सिटी अस्पताल पर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज में गंभीर अनियमितता और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। आवंला थाना क्षेत्र के आजमपुर मझरा भीमलौर रसूलपुर निवासी राजू वर्मा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक डॉ. विजय गंगवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उनके भाई रमेशचंद्र वर्मा 7 दिसंबर 2025 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 9 दिसंबर को उन्हें स्मार्ट सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि मरीज के पास आयुष्मान भारत योजना का वैध कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर लगभग दस दिनों में करीब डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए।
पीड़ित का कहना है कि 17 दिसंबर को आयुष्मान योजना के अंतर्गत 90,400 रुपये की राशि तो काट ली गई, लेकिन इसके बाद भी दवाइयों और ऑक्सीजन के नाम पर अलग से पैसे लिए जाते रहे। आरोप है कि नौ दिनों में करीब 84 हजार रुपये की दवाइयां दी गईं, जिनका न तो कोई बिल दिया गया और न ही संबंधित जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई।
राजू वर्मा ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने, अवैध रूप से वसूली गई रकम वापस दिलाने और इलाज से संबंधित सभी बिल व रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग की है। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।