
वेनेजुएला की सत्ता में बड़ा उलटफेर: डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं अंतरिम राष्ट्रपति, मादुरो की गिरफ्तारी के बाद संकट गहराया
रिपोर्ट : अंतरराष्ट्रीय मीडिया
कराकस/वॉशिंगटन। वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन की बड़ी घटना सामने आई है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की अमेरिकी कार्रवाई में गिरफ्तारी के बाद देश गंभीर राजनीतिक अस्थिरता के दौर में पहुंच गया है। हालात को देखते हुए वेनेजुएला की शीर्ष अदालत ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, अदालत ने यह फैसला संविधान के तहत प्रशासनिक शून्य को भरने के उद्देश्य से लिया है। डेल्सी रोड्रिग्ज अब अगले आदेश तक देश की कार्यकारी प्रमुख होंगी।
कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?
डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की प्रभावशाली समाजवादी नेता मानी जाती हैं। वह लंबे समय से मादुरो सरकार की अहम चेहरा रही हैं। इससे पहले वह देश की विदेश मंत्री भी रह चुकी हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वेनेजुएला का पक्ष मजबूती से रखती रही हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि रोड्रिग्ज प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ कड़े फैसले लेने की क्षमता रखती हैं, जिससे मौजूदा संकट में उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमेरिका और ट्रंप का रुख
अमेरिका ने इस सत्ता परिवर्तन को वेनेजुएला में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की दिशा में कदम बताया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सूत्रों के अनुसार, डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति बनाए जाने को लेकर वॉशिंगटन में सकारात्मक संकेत दिए गए हैं।
अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि वेनेजुएला में स्थिरता और स्वतंत्र चुनाव प्राथमिकता हैं।
देश में बढ़ी हलचल
मादुरो की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद राजधानी कराकस समेत कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। समर्थक और विरोधी गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सेना और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, आने वाले कुछ दिन वेनेजुएला के भविष्य की दिशा तय करेंगे..