
शाहरुख खान को गद्दार कहने वालों पर भड़के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी
बरेली से बड़ी बयानबाज़ी: BCCI के फैसले पर मौलाना बरेलवी का खुला समर्थन
BCCI के फैसले का मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने किया स्वागत
बोले– शाहरुख देश के वफादार, नफरत की राजनीति बंद हो
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से भारत का मुसलमान चिंतित
भारत सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हालिया फैसले का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिज़ुर रहमान से जुड़े करार को रद्द करना एक ऐसा निर्णय है, जो देश की बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों वर्गों की भावनाओं का सम्मान करता है।
मौलाना बरेलवी ने कहा कि BCCI ने जनभावनाओं को समझते हुए बेहद संतुलित और सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस फैसले से यह संदेश गया है कि देश की भावनाएं सर्वोपरि हैं।
इसी के साथ मौलाना ने शाहरुख खान को गद्दार कहे जाने पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान देश के गद्दार नहीं, बल्कि भारत की शान और वफादार नागरिक हैं। वो एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है। किसी भी हाल में उन्हें देशविरोधी कहना निंदनीय है।
मौलाना रज़वी ने अपने बयान में यह भी दोहराया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत का मुसलमान बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि यह केवल किसी एक धर्म का मुद्दा नहीं, बल्कि मानवता का सवाल है।
अंत में उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म और ज्यादतियों को रोकने के लिए कूटनीतिक स्तर पर सख्त और प्रभावी कदम उठाए जाएं।