
बरेली के कैंट छेत्र में दलित नाबालिक के साथ हैवानियत, निर्वस्त्र कर खूब पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल
इंस्टाग्राम की रंजिश बनी बर्बरता की वजह, तमंचा-चाकू के दम पर अपहरण
कैंट चनेटी के तालाब किनारे शर्मसार करने वाली दरिंदगी, नाबालिक पहुँचा सदमे में
पुराने अपराधियों की करतूत, पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश, गिरफ्तारी जल्द
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में दबंगों की हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 31 दिसंबर की रात एक दलित नाबालिक को घर के पास से जबरन अगवा कर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने तमंचा और चाकू दिखाकर नाबालिक को डराया, फिर उसकी निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पीड़ित नाबालिक को जबरन बाइक पर बैठाकर चनेहटा रोड स्थित तालाब के किनारे ले जाया गया, जहां उसे कई बार पीटा गया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मौके से भागा और घर पहुंचकर माता-पिता को आपबीती सुनाई। घटना के बाद से नाबालिक गहरे सदमे और डिप्रेशन में है।
पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकुल यादव, सुभाष यादव उर्फ एडी, सुल्तान, आयुष और बासु के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
इंस्टाग्राम विवाद से शुरू हुई साजिश
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नाबालिक की मुकुल यादव से इंस्टाग्राम पर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में मुकुल ने जान से मारने की धमकी दी थी और साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की दबिश, आरोपी फरार
कैंट पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी पुराने आपराधिक किस्म के हैं।
“कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
पहले भी कर चुका है कचहरी में फायरिंग
इस सनसनीखेज मामले में आरोपी सुल्तान पहले भी चर्चाओं में रह चुका है। बीते वर्ष जनवरी में उसने कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता पर फायरिंग की थी। गनीमत रही कि जान बच गई, बाद में वकीलों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।