ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

भीषण शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद

Spread the love

भीषण शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, 12वीं तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद

सड़कों पर न सोए कोई भी जरूरतमंद, रैन बसेरों-अलाव की व्यवस्था पर सीएम सख्त

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने साफ कहा है कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में प्रदेशभर में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश ICSE, CBSE, यूपी बोर्ड सहित सभी बोर्डों पर समान रूप से लागू होगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि शीतलहर के दौरान वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और हालात पर नजर बनाए रखें। खासतौर पर गरीब, निराश्रित और सड़क किनारे रहने वाले लोगों के लिए विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। सभी जनपदों में पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाने और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। इसके लिए सभी रैन बसेरों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए और वहां साफ-सफाई, गर्म पानी, प्रकाश, शौचालय और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं रैन बसेरों का निरीक्षण करें और कमियां मिलने पर तुरंत सुधार कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। शासन स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है ताकि शीतलहर के इस दौर में प्रदेशवासियों को हरसंभव राहत मिल सके।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta