बरेली में अल-यामान हज उमराह टूर एंड ट्रैवल्स का नया कार्यालय, यात्रियों को मिलेगी भरोसेमंद सेवाएं
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
रमज़ान के मौके पर उमराह यात्रियों के लिए तैयारियों का हुआ ऐलान, शहर की प्रमुख हस्तियों ने किया उद्घाटन
बरेली। हज और उमराह यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अल-यामान हज उमराह टूर एंड ट्रैवल्स इंडिया ने बरेली के पुराने रोडवेज स्थित अनीस टॉवर मार्केट में अपना नया कार्यालय शुरू कर दिया है।
कंपनी के एमडी मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस नए कार्यालय का उद्देश्य बरेली और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और विश्वसनीय सेवाएं उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि रमज़ान शरीफ के पवित्र महीने में मक्का और मदीना की यात्रा के लिए उमराह यात्रियों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. अनीस बेग, डॉ. के. बी. त्रिपाठी, डॉ. सीताराम राजपूत, अनीस अहमद अंसारी, पम्मी खान वारसी, जिया उर रहमान, हाजी यासीन कुरैशी, बिलाल कुरैशी, डॉ. कासिमुद्दीन, शकील अहमद, सैयद शाहनवाज, सलमान शम्सी, जफर बेग, नईम खान, फाजिल खान, मोहम्मद खालिद खान, मोहम्मद राशिद खान और मोहम्मद वासिफ अली सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह नया कार्यालय बरेली व आसपास के क्षेत्रों के हज और उमराह यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद और सुविधाजनक केंद्र साबित होगा।