ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नए साल का जश्न मातम में बदला: नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

Spread the love

 

नए साल का जश्न मातम में बदला: नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

मुंडिया टोल प्लाजा के पास दर्दनाक हादसा: बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत खबर

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। नए साल के जश्न की खुशियां बरेली के बहेड़ी क्षेत्र में उस समय मातम में बदल गईं, जब नैनीताल घूमने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा बुधवार दोपहर मुंडिया टोल प्लाजा से पहले हुआ, जहां उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान मो. सैफ (20 वर्ष) पुत्र सलीम और मो. महताब (23 वर्ष) पुत्र लईक अहमद के रूप में हुई है।

दोनों बरेली के मोहल्ला गोदाम के रहने वाले थे और नए साल का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही बहेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta