
नए साल का जश्न मनाएं…पर संभलकर: हुड़दंग किया तो बरेली पुलिस की सख्त कार्रवाई तय
एसएसपी अनुराग आर्य का अलर्ट—सड़क पर शराब पार्टी, तेज रफ्तार और बदसलूकी बर्दाश्त नहीं, जिलेभर में चेकिंग और नाकाबंदी
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। नए साल के जश्न को लेकर बरेली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि नववर्ष के नाम पर किसी भी तरह का हुड़दंग, बदसलूकी या नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर यातायात बाधित करना, तेज रफ्तार वाहन चलाना, नशे में ड्राइविंग या सार्वजनिक स्थानों पर शराब पार्टी करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
एसएसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को बुधवार रात सड़कों पर सक्रिय रहकर गश्त और चेकिंग के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की जाएगी। सीमावर्ती उत्तराखंड सीमा पर भी विशेष नाकाबंदी रहेगी, जहां संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग होगी।
यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस गति मापक यंत्र और अल्कोहल मीटर के जरिए तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वालों की मौके पर ही जांच करेगी।
नियम तोड़ने पर न सिर्फ वाहन सीज किए जा सकते हैं, बल्कि आरोपियों को जेल भी भेजा जा सकता है।
नववर्ष के आयोजनों को लेकर भी आयोजकों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। पुलिस प्रशासन आयोजनों में सहयोग करेगा, लेकिन यह आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके परिसर में कोई अमर्यादित या अवैध गतिविधि न हो।
उल्लंघन की स्थिति में संबंधितों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने जनता से अपील की है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
किसी भी आपात स्थिति या परेशानी के लिए 112 पर कॉल करें—पीआरवी मिनटों में मौके पर पहुंचेगी। नए साल का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाएं, ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।