
कड़ाके की ठंड में थम गई सांसें: रामपुर NH पर ट्रक-बोलेरो हादसे का खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
रामपुर में मौत का कहर: भूसे से भरा ट्रक बना काल, बोलेरो चालक की मौके पर दर्दनाक मौत
हाइवे पर पलटा मौत का पहाड़! रामपुर में ट्रक ने बोलेरो को कुचला, चालक ने तड़पकर तोड़ा दम
रिपोर्ट : रामपुर ब्यूरो
रामपुर! उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। कोहरे और फिसलन भरी सड़कों के बीच तेज रफ्तार वाहनों ने एक बार फिर मौत का तांडव मचाया है। ताजा मामला जनपद रामपुर से सामने आया है, जहां एक भीषण सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब भूसे से लदा एक भारी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बराबर से गुजर रही बोलेरो पर पलट गया। पलक झपकते ही बोलेरो ट्रक के नीचे दब गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और सड़क पर फिसलन के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रक पलटते ही भूसे के बोरे सड़क पर बिखर गए और बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों में दहशत फैल गई।
वायरल हुआ वीडिओ 👆
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा, गंज थाना पुलिस और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस खौफनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सिहर उठा है। लगातार हो रहे सड़क हादसे एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।