
बरेली में झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार का जनसेवा अभियान, 150 कंबल वितरित, मुफ्त स्वास्थ्य जांच से गरीबों को बड़ी राहत
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली कड़ाके की ठंड के बीच समाजसेवी राज्यपाल संतोष गंगवार की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए जनसेवा अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों को राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम में 150 गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी मदद मिली।
सिर्फ कंबल वितरण ही नहीं, बल्कि मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। शिविर में 60 लोगों की शुगर (मधुमेह) जांच, बीपी जांच कराई गई, वहीं 30 लोगों की आंखों की जांच भी विशेषज्ञों द्वारा की गई। जांच के बाद जरूरतमंदों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया।
इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जनसेवा अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम से लाभान्वित लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।