
दर्दनाक हादसा: दोस्ती की कार बनी चिता, हाईवे पर जिंदा जल गए तीन यार; गांव में पसरा सन्नाटा
नारनौल। महेंद्रगढ़ जिले के नीरपुर गांव में गुरुवार की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन जिगरी दोस्तों की कार आग का गोला बन गई और देखते ही देखते तीनों जिंदा जल गए। हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
एक साथ निकले थे, एक साथ बुझ गए चिराग
मृतकों की पहचान पूर्व जिला पार्षद राजकुमार यादव, रविदत्त सिंह और प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। तीनों आपस में गहरे दोस्त थे और अक्सर साथ ही सफर करते थे। किसे पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
टक्कर के बाद कार में लगी भीषण आग
हादसा नेशनल हाईवे-152D पर जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे एक ट्रॉले से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत आग लग गई और भीतर बैठे तीनों लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
पुलिस के पहुंचने तक सब कुछ हो चुका था खत्म
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद जले हुए शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद ट्रॉला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
तीन घरों में बुझ गया त्योहार का उजाला
हादसे की खबर जैसे ही नीरपुर गांव पहुंची, खुशियों भरा माहौल मातम में बदल गया। तीनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग स्तब्ध हैं और हर आंख नम है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।