दहेज हत्या मामले में पति और ससुर गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न से जुड़ी विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला डोहरा गौटिया कुसुमनगर निवासी शिवानी शर्मा (26) की संदिग्ध मौत से जुड़ा है, जो 22 दिसंबर को अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर मृत पाई गई थी।
पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने शव को फंदे से उतरा हुआ पाया, जबकि ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार थे।
मृतका के पिता मुनीश शर्मा की तहरीर पर थाना बारादरी में पति सोनू उर्फ ब्रज किशोर शर्मा, ससुर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा सहित जेठ, जेठानी और ननद समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सोनू उर्फ ब्रज किशोर शर्मा और ससुर राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को सुरेश शर्मा नगर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पति ने घरेलू विवाद और एलईडी टीवी को लेकर हुए झगड़े की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वहीं, मामले में नामजद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।