प्राथमिक विद्यालय ओसड़ में शिक्षक संकुल मीटिंग का सफल आयोजन, शैक्षिक नवाचारों पर हुई चर्चा
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली, विकास क्षेत्र फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय ओसड़ में मंगलवार को शिक्षक संकुल मीटिंग का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संकुल से जुड़े सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
मीटिंग के दौरान विकसित भारत की अवधारणा, निपुण विद्यालय अभियान, इको क्लब सहित अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
वरिष्ठ संकुल शिक्षक द्वारा बैठक के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए शिक्षण गुणवत्ता सुधार और नवाचारों पर विचार साझा किए गए।
इस अवसर पर वंदना यादव द्वारा संस्कृत विषय में टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटीरियल) के माध्यम से प्रभावी प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित शिक्षकों ने सराहा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूजा शर्मा द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों के लिए उत्कृष्ट जलपान की व्यवस्था की गई। भोजन में परोसी गई खीर की सभी ने विशेष रूप से प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में फरीदपुर ब्लॉक के दिवंगत दो शिक्षकों दीप्ति मौर्य एवं मनोज की आत्मा की शांति के लिए सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षा मित्र पुष्पा यादव एवं अर्चना यादव का उल्लेखनीय सहयोग रहा। इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका विष्णुप्रिया का भी विशेष योगदान रहा।
बैठक की सुव्यवस्थित एवं सराहनीय व्यवस्था के लिए सभी उपस्थित शिक्षकों ने प्रधानाध्यापिका पूजा शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। अंततः सकारात्मक वातावरण में शिक्षक संकुल मीटिंग का समापन किया गया।