ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

तस्कर सालिम गैंग की दहशत एक बार फिर सामने आई है। नाबालिग से नमाज़ के बाद मारपीट,पूरे परिवार में दहशत का मोहल

Spread the love

तस्कर सालिम गैंग की दहशत एक बार फिर सामने आई है। नाबालिग से नमाज़ के बाद मारपीट,पूरे परिवार में दहशत का मोहल

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली/फरीदपुर थाना क्षेत्र में तस्कर सालिम गैंग की दहशत एक बार फिर सामने आई है। पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर गैंग पर नाबालिग से शुरू हुई कहासुनी के बाद सुनियोजित तरीके से मारपीट और जानलेवा हमला करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

इस घटना में मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम निवासी आलम खां ने बताया कि मेरा बेटा हाईस्कूल का छात्र है।कहांसुनी के बाद रात में भतीजे मोहसिन को घेर कर पीटा पुलिस को दी तहरीर

वहां पहले से चली आ रही रंजिश के चलते सालिम गैंग के लोगों ने उससे कहासुनी शुरू कर दी। गांव के जिम्मेदार लोगों ने बीच-बचाव कर मामला उस वक्त शांत करा दिया, लेकिन गैंग ने रंजिश पाल ली।

आरोप है कि उसी रात तस्कर सालिम, उवैस, नफीस खां और मोहम्मद शरीफ ने मोहसिन को घेर लिया और बेरहमी से पीटा। हमले में मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन जब घायल बच्चे को लेकर थाने जा रहे थे, तभी रास्ते में रेलवे फाटक बंद मिला। यहीं पहले से घात लगाए बैठे सालिम गैंग के सदस्यों ने दोबारा हमला कर दिया।

पीड़ित के अनुसार इस बार मुज्जमिल उर्फ गुड्डू, नदीम, हसन रजा, रेहान रजा, अकील खान और आदिल खान ने लाठी-डंडों से परिवार पर हमला किया।

आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को झूठे मामले में फंसाने के लिए अपनी ही गाड़ी तोड़ दी और उसे पीड़ितों पर थोपने की साजिश रची। इस हमले में परिवार के अन्य लोग भी चोटिल हुए।
आलम खां ने बताया कि तस्कर सालिम गैंग की दहशत इस कदर है कि उनका परिवार खेतों पर जाने से डर रहा है।

बच्चे ने डर के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया है। पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है, लेकिन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तस्कर सालिम और उसका गैंग पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है। सालिम के खिलाफ भुता और फरीदपुर थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

नफीस खां उर्फ मुखिया, उसके भाई सद्दाम, आसिफ और खुर्शीद उर्फ के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। बताया गया कि बारादरी पुलिस पहले लग्जरी गाड़ी चोरी के मामले में भी गैंग के सदस्यों को जेल भेज चुकी है।

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनकी जान को खतरा बना रहेगा।

ग्रामीणों ने भी पुलिस से तस्कर सालिम गैंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इलाके में कानून का डर कायम हो और दहशत का माहौल खत्म हो सके।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta