ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

चतुर्थ राजश्री इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: बासुबरल सरस्वती विहार बना चैंपियन

Spread the love

चतुर्थ राजश्री इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: बासुबरल सरस्वती विहार बना चैंपियन

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बरेली के खेल मैदान पर आयोजित चतुर्थ इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। खिताबी मुकाबले में बासुबरल सरस्वती विहार स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल मैच में बासुबरल सरस्वती विहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज की टीम निर्धारित ओवरों में 127 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बासुबरल की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 17.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली और दर्शकों को जोरदार रोमांच से भर दिया।

टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल के लिए शिव शुक्ला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि अंश सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान मिला। वहीं, दिल नवाज अहमद ने बेस्ट बॉलर और अक्षय श्रीवास्तव ने बेस्ट विकेटकीपर का खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान के सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल एवं ट्रस्टी श्री पीयूष गुप्ता ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए उन्हें राजश्री क्रिकेट अकादमी के मंच से आगे बढ़कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में बासुबरल स्कूल के ट्रस्टी श्री कमलेश कुमार मित्तल, अनुपम भारद्वाज, इस्लामिया स्कूल के कोच शाहिद रज़ा, डीन डॉ. साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार दुष्यंत माहेश्वरी, निदेशक प्रो. पंकज शर्मा, प्रो. अनिल कुमार, इंजीनियर संतोष खरे एवं अभिषेक श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।चतुर्थ राजश्री इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: बासुबरल सरस्वती विहार बना चैंपियन

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta