ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

उत्तर प्रदेश कैडर में 2012 बैच के IPS अधिकारियों को DIG पद पर पदोन्नति की तैयारी

Spread the love

उत्तर प्रदेश कैडर में 2012 बैच के IPS अधिकारियों को DIG पद पर पदोन्नति की तैयारी

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़े प्रशासनिक बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। 2012 बैच के कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को जल्द ही पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर प्रमोशन दिए जाने की संभावना है। वर्तमान में ये अधिकारी प्रदेश के अलग-अलग जिलों और महत्वपूर्ण इकाइयों में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

लखनऊ सूत्रों के अनुसार…

मिर्जापुर में तैनात एसपी सोमन वर्मा,
सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी,
मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा,
पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव,
लखीमपुर खीरी के एसपी संकल्प शर्मा,
गोरखपुर के एसएसपी राज करण नैय्यर,
एसटीएफ के एसएसपी सुशील चंद्रभान,
नोएडा में डीसीपी के पद पर कार्यरत यमुना प्रसाद,
डीजीपी कार्यालय में तैनात हेमराज मीना और संतोष कुमार मिश्रा
DIG पद के लिए पात्र माने जा रहे हैं।

प्रमोशन को लेकर विभागीय स्तर पर औपचारिक प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही शासन की ओर से अंतिम आदेश जारी होने की संभावना है। इन पदोन्नतियों से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta