
बरेली बना पैरा खेलों की राजधानी, 10वीं यूपी स्टेट पैरा चैंपियनशिप का भव्य शंखनाद
आशीष खंडेलवाल को सौंपी गई यूपी पैरा स्पोर्ट्स की कमान
बरेली। बरेली की धरती पर पैरा खेलों का ऐसा महासंग्राम सजा कि स्टेडियम जोश, जज़्बे और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य आग़ाज़ बीएल एग्रो स्टेडियम में हुआ, जिसने पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर मेयर उमेश गौतम ने किया, जबकि मंच पर खेल और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। बीएल एग्रो ग्रुप के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल, यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक रहे आशीष खंडेलवाल और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में पैरा पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन जे.पी. सिंह की मौजूदगी ने आयोजन को खास बना दिया।
जहां हौसले बने पहचान
प्रदेश के कोने-कोने से आए पैरा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टेडियम में जब अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता उतरे तो युवा खिलाड़ियों का जोश दोगुना हो गया।
इस मौके पर ओलंपियन साक्षी कसाना, पैरालंपिक पदक विजेता प्रीति पाल और सिमरन शर्मा, विश्व चैंपियन विनय, और पावरलिफ्टिंग स्टार सुवर्णा राज व ज़ैनब खातून ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

मेयर उमेश गौतम का बड़ा बयान……
“पैरा खिलाड़ी सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि जज़्बे और आत्मविश्वास की जीती-जागती मिसाल हैं। बीएल एग्रो ग्रुप का योगदान सराहनीय है, जो सीएसआर के जरिए दिव्यांग खिलाड़ियों का भविष्य संवार रहा है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खेल प्रोत्साहन मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि अब गांव और तहसील स्तर तक खेल प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है।
बड़ा फैसला, बड़ा चेहरा…….
कार्यक्रम के दौरान सबसे अहम हुआ ऐलान :
आशीष खंडेलवाल को उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया।
अब तक संरक्षक की भूमिका निभा रहे आशीष खंडेलवाल के अध्यक्ष बनने से पैरा खेलों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सम्मान भी, हौसला भी
बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज़ ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पैरा पावरलिफ्टर विनय को 10 लाख रुपये और अरुणमोली अरुणागिरी को 1 लाख रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस सम्मान ने खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सपने जगा दिए।
दो दिन, कई मुकाबले
दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में दौड़, पावरलिफ्टिंग, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जंप और शॉटपुट जैसी स्पर्धाओं में खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं।
अधिकारियों, कोचों, स्वयंसेवकों और खेल प्रेमियों के सहयोग से आयोजन पूरी शान से आगे बढ़ रहा है।
“बरेली अब सिर्फ ऐतिहासिक शहर नहीं, बल्कि पैरा खेलों का उभरता पावरहाउस बनता जा रहा है।”