
उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली से कैंचीधाम दर्शन को जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 3 की मौत
उत्तराखंड के भवाली–कैंचीधाम मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। दर्शन के लिए जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बैरियर को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी।
इस दर्दनाक दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
दर्शन से पहले बुझ गया घर का चिराग
हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। ये लोग नीम करौली बाबा के प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही यह यात्रा अंतिम सफर बन गई।
रेस्क्यू में जुटी पुलिस और प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरी कार से शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहाड़ी सड़कों पर फिर उठा सवाल
प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार या वाहन का नियंत्रण बिगड़ना हादसे की वजह माना जा रहा है। पहाड़ी मार्गों पर लगातार हो रहे हादसों ने सुरक्षा इंतज़ामों और ड्राइविंग सावधानी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिवार में शोक की लहर
इस हादसे के बाद बरेली और स्थानीय क्षेत्र में शोक का माहौल है। दर्शन के लिए निकला परिवार इस तरह हादसे का शिकार होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।