
थाईलैंड तक भागे, लेकिन बच न सके!
दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचे गए लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस ने कसा शिकंजा
नई दिल्ली। गोवा के चर्चित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब अग्निकांड में फरार चल रहे लूथरा ब्रदर्स की कहानी आखिरकार एयरपोर्ट पर आकर खत्म हो गई। थाईलैंड से डिपोर्ट किए गए गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को जैसे ही दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारा गया, पहले से मुस्तैद गोवा पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
25 मौतों वाले अग्निकांड में बड़ा एक्शन
6 दिसंबर की रात उत्तरी गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित इस नाइटक्लब में लगी भीषण आग ने 25 जिंदगियां लील ली थीं। हादसे के बाद जहां अफरा-तफरी मची थी, वहीं क्लब मालिक लूथरा भाई मौके से फरार होकर देश छोड़ने की फिराक में जुट गए।
एक घंटे में प्लान, रातों-रात फरारी
आग लगने के महज एक घंटे के भीतर दोनों भाइयों ने थाईलैंड भागने की टिकट बुक कर ली। कर्मचारियों के साथ कार से मुंबई पहुंचे और सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से फुकेट रवाना हो गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि कानून की नजरें उन पर टिकी हुई हैं।
इंटरपोल, ब्लू कॉर्नर और फिर गिरफ्तारी
गोवा पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए इंटरपोल के जरिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया। 8 दिसंबर को ब्लू कॉर्नर नोटिस निकला और 11 दिसंबर को थाईलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया। भारतीय एजेंसियों को सूचना मिलते ही भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
एयरपोर्ट से कोर्ट, फिर गोवा रवाना
दिल्ली पहुंचते ही दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया और पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गोवा पुलिस दोनों को अपने साथ गोवा ले गई। अब उन्हें वहां की अदालत में पेश कर गहन पूछताछ की जाएगी।
अग्रिम जमानत की कोशिश भी नाकाम
लूथरा ब्रदर्स ने रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली थी, लेकिन गोवा पुलिस की सख्त आपत्ति के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी।
अब तक 8 गिरफ्तार
इस सनसनीखेज अग्निकांड में लूथरा भाइयों समेत अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
👉भागने की कोशिश हुई नाकाम, अब कानून करेगा सवाल-जवाब से अपना काम !
गोवा की आग से शुरू हुई कहानी अब जेल की सलाखों तक पहुंचती दिख रही है।