ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बहेड़ी में नसीम अहमद पर जमीन सौदे के नाम पर 26.50 लाख की ठगी का आरोप, बैनामा न कर दी जान से मारने की धमकी

Spread the love

बहेड़ी में नसीम अहमद पर जमीन सौदे के नाम पर 26.50 लाख की ठगी का आरोप, बैनामा न कर दी जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में जमीन खरीद–फरोख्त के नाम पर ठगी और दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित नकील खां ने क्षेत्राधिकारी बहेड़ी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नसीम अहमद ने आधा बीघा जमीन बेचने का झांसा देकर उससे कुल 26 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए। आरोप है कि रकम लेने के बाद न तो नसीम अहमद ने बैनामा कराया और न ही पैसे लौटाए, बल्कि गाली-गलौच, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित नकील खां के अनुसार, आरोपी नसीम अहमद, निवासी मोहल्ला टांडा, कस्बा व थाना बहेड़ी, ने मोहनपुर परगना रिछा स्थित गाटा संख्या 464, 465, 466, 467, 468, 469, 471 व 743 की भूमि में से सतंरग होटल के पास आधा बीघा जमीन बेचने का सौदा किया। सौदा 53 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से तय हुआ। 9 अक्टूबर 2025 को नसीम अहमद ने एक लाख रुपये नकद बयाना लेकर इकरारनामा नोटराइज कराया और 10 नवंबर 2025 तक बैनामा कराने का आश्वासन दिया।

आरोप है कि इसके बाद 13 अक्टूबर 2025 को नैनीताल रोड स्थित रजा होटल के पास पीड़ित ने नसीम अहमद को शेष 25 लाख 50 हजार रुपये नकद दे दिए। भरोसा दिलाया गया कि अगले दिन बैनामा करा दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद नसीम अहमद लगातार बहाने बनाकर टालता रहा। जब पीड़ित ने तहसील बहेड़ी से खतौनी निकलवाई तो पता चला कि संबंधित भूमि चकबंदी क्षेत्र में है, जिससे पूरे सौदे पर सवाल खड़े हो गए।

पीड़ित का कहना है कि जब उसने नसीम अहमद से अपने पैसे वापस मांगे या बैनामा कराने को कहा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, घर से धक्का देकर निकाल दिया और खुलेआम धमकी दी कि “तेरा सारा पैसा हड़प लिया है, ज्यादा कुछ कहा तो जान से मार दूंगा, मेरी राजनीतिक पहुंच बहुत ऊपर तक है।” इस धमकी के बाद से पीड़ित डरा-सहमा हुआ है।

मामले में पीड़ित नकील खां ने नसीम अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस इस कथित जमीन घोटाले में आरोपी नसीम अहमद के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई करती है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta