
कांग्रेस का अंत मुगल साम्राज्य जैसा होगा, इतिहास में सिमट जाएगी पार्टी: सुधांशु त्रिवेदी
नई दिल्ली! दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ रैली के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और नेहरू परिवार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का भविष्य वैसा ही होगा, जैसा मुगल साम्राज्य का औरंगजेब के शासनकाल में हुआ था।
बीजेपी प्रवक्ता ने नेहरू परिवार की तुलना बाबर के वंश से करते हुए दावा किया कि कांग्रेस भी अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और जल्द ही इतिहास में सिमट जाएगी।
दरअसल, कांग्रेस की दिल्ली रैली के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें रैली में शामिल कुछ कार्यकर्ता कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाते दिखे। बीजेपी ने इन नारों को गंभीर बताते हुए कांग्रेस पर अराजक राजनीति करने का आरोप लगाया।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अब मुस्लिम लीग और नक्सली सोच के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पहले भी प्रधानमंत्री और उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक बयान देते रहे हैं और अब खुले तौर पर हिंसक मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुगल साम्राज्य में छह पीढ़ियों ने शासन किया और छठे शासक औरंगजेब के बाद उसका पतन शुरू हो गया। इसी तरह कांग्रेस में भी नेहरू परिवार की छह पीढ़ियां सत्ता में रहीं—मोतीलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक।
बीजेपी नेता ने कहा कि जिस तरह मुगल साम्राज्य इतिहास का हिस्सा बन गया, उसी तरह कांग्रेस भी अपने व्यवहार और बयानबाजी के कारण राजनीतिक रूप से समाप्त होने की ओर बढ़ रही है।
वहीं कांग्रेस ने अपनी रैली में बीजेपी पर चुनावी गड़बड़ी, ईवीएम में हेराफेरी और लोकतंत्र को कमजोर करने के आरोप लगाए थे, जिन्हें बीजेपी पहले ही निराधार बता चुकी है। सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस को परिवारवाद और अराजकता की राजनीति करने वाली पार्टी करार दिया है।