ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बलात्कार और अवैध वसूली का लगाया झूठा आरोप, पीड़ित ने आईजी से कार्रवाई की मांग

Spread the love

बलात्कार और अवैध वसूली का लगाया झूठा आरोप, पीड़ित ने आईजी से कार्रवाई की मांग

बरेली। अलीगंज क्षेत्र की निवासी शाईन बेगम पत्नी अफसर खान ने बताया तहेरे देवर इमरान उसकी पत्नी वसीमा ने पुलिस महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर चाय में नशा देकर बलात्कार और अवैध वसूली का झूठा आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार वह और उसका पति पिछले कई माह से पंजाब के माहोली में रह रहे थे। इसी दौरान इमरान ने बनफेस माहोली थाना चढ़ीगढ़ में एक झूठा प्रार्थना पत्र देकर 50 हजार रुपये में जबरन समझौता कराया गया था।
पीड़िता का कहना है कि 2 दिसंबर को अलीगंज लौटने पर इमरान, बसीमा और दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए पति-पत्नी को लात-घूंसों से पीटा। विरोध करने पर 5 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी दी। परिजन व पड़ोसी बीच-बचाव को आए तो आरोपी फरार हो गए।
पीड़िता शाईन ने मामले की जांच कराकर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta