बरेली में एसआईआर अभियान पर मुख्यमंत्री योगी देंगे जोर, अफसरों ने शुरू की तैयारियां
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को बरेली पहुंचेंगे, जहां वह मंडलीय समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करेंगे। संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियों को तेज कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुरादाबाद की यात्रा के दौरान बरेली एयरपोर्ट पर चेंजओवर किया। इस अवसर पर उनका स्वागत करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं से उन्होंने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एसआईआर फॉर्म भरवाने में किसी भी पात्र मतदाता को छूट नहीं दी जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान को पूरा किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में किसी को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, तो वहां एसआईआर में लगे अधिकारियों के साथ तुरंत समन्वय कर समाधान किया जाए। उन्होंने जनता को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने पर भी विशेष जोर दिया।
आयोजन के दौरान एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, विधायक डीसी वर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह और सांसद प्रतिनिधि दुष्यंत गंगवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिले में आगामी दिन में एसआईआर अभियान की प्रभावी रूप से निगरानी और क्रियान्वयन के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यह अभियान न केवल मतदाता सूची को सटीक बनाने में मदद करेगा, बल्कि सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता