ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

परवेज़ अख़्तर की एक शिकायत ने हिलाया मोहम्मद, आरिफ का अवैध साम्राज्य ध्वस्त अब फाइक एन्क्लेव पर मंडरा रहा बुलडोज़र

Spread the love

परवेज़ अख़्तर की एक शिकायत ने हिलाया मोहम्मद, आरिफ का अवैध साम्राज्य ध्वस्त अब फाइक एन्क्लेव पर मंडरा रहा बुलडोज़र

तालाब कब्जा, अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनी घोटाले का काला सच उजागर परवेज़ अख़्तर बने प्रशासन की सबसे बड़ी कार्रवाई का आधार

बरेली- परवेज़ अख़्तर की धमाकेदार शिकायत ने पूरा खेल बदल दिया

बरेली में अवैध प्लॉटिंग माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का आधार बने परवेज़ अख़्तर की शिकायत से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

कॉलोनाइज़र मोहम्मद आरिफ पर आरोप है कि उसने तालाब पाटकर, बिना अनुमति कॉलोनियाँ काटकर और अवैध निर्माण कर करोड़ों की कमाई का साम्राज्य खड़ा कर लिया था।

परवेज़ अख़्तर ने प्रशासन को दी शिकायत में आरिफ के पूरे नेटवर्क का दस्तावेज़ी खुलासा किया कौन-कौन से तालाब भरे गए, कहाँ अवैध लेआउट तैयार हुए और किस तरह बिना नक्शा पास किए प्लॉट बेचे गए।

शिकायत मिलते ही बीडीए हरकत में आया और जांच में आरिफ के अवैध साम्राज्य की लंबी फेरहिस्त सामने आ गई।

दो दिन का सबसे बड़ा ऑपरेशन बुलडोज़र, पोकलेन और भारी पुलिस बल तैनात

जांच पूरी होते ही प्रशासन ने अब तक का सबसे बड़ा एक्शन करते हुए दो दिनों तक लगातार अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।

तीन बुलडोज़र, दो पोकलेन मशीनें, भारी पुलिस फोर्स और ट्रैफिक विभाग की टीम पूरा तंत्र मैदान में उतरा। करोड़ों की इमारतें कुछ ही घंटों में मलबे में तब्दील हो गईं।

शहर में चर्चा आम है“इतनी बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं देखी गई।”

अब अगला वार तय फाइक एन्क्लेव पर गिरेगी गाज

सूत्रों के अनुसार, परवेज़ अख़्तर की शिकायत यहीं खत्म नहीं होती। उन्होंने फाइक एन्क्लेव में भरे गए तालाबों, अवैध कटान और निर्माण की पूरी रिपोर्ट भी प्रशासन को सौंप दी है।

यही कारण है कि अब अगला चरण सीधे फाइक एन्क्लेव पर केंद्रित है।

प्रशासन ने आरिफ की पूरी “कुंडली” तैयार कर ली है और उसमें फाइक एन्क्लेव के अवैध निर्माण सबसे ऊपर दर्ज हैं।

आने वाले दिनों में फाइक एन्क्लेव पर बुलडोज़र चलने की चर्चा तेज है।

शहर में गूंज रहा सिर्फ एक नाम परवेज़ अख़्तर

बरेली में अवैध कॉलोनी माफिया पर कार्रवाई का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं परवेज़ अख़्तर।
उनकी शिकायत और दिए गए दस्तावेज़ प्रशासन के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हुए।

शहर में लोग कह रहे हैं“बुलडोज़र राज की सबसे बड़ी कार्रवाई के पीछे सिर्फ एक नाम परवेज़ अख़्तर।”

 

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

 

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta