बरेली-लखनऊ हाईवे पर हंगामा: टोलकर्मियों ने नहीं खोला बैरियर,
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
भाजपा विधायक की कार आधे घंटे तक फंसी
बरेली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब टोलकर्मियों ने भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल की कार को बैरियर खोलने से रोक दिया। करीब आधा घंटा तक गाड़ी टोल प्लाजा पर ही खड़ी रही, जिससे वहां लंबा जाम लगने की स्थिति बन गई।
जानकारी के मुताबिक, बरेली की फरीदपुर विधानसभा से विधायक और एमजेपी आरयू में इतिहास के प्रोफेसर डॉ. श्याम बिहारी लाल यूनिवर्सिटी में लेक्चर लेने के बाद अपने फरीदपुर कार्यालय में SIR की आवश्यक बैठक के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार फरीदपुर टोल प्लाजा पहुंची, टोलकर्मियों ने बैरियर नहीं उठाया।
काफी देर तक बैरियर नहीं खुला तो विधायक खुद गाड़ी से उतरकर टोल स्टाफ के पास पहुंचे और अपना परिचय दिया। इसके बावजूद टोलकर्मियों ने बैरियर खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज़ होकर विधायक ने फरीदपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टोल कर्मचारियों को विधायक का प्रोटोकॉल बताया। इसके बाद बैरियर खोला गया और विधायक को आगे जाने दिया गया।
टोलकर्मियों ने दी सफाई
टोल कर्मचारियों का कहना है कि विधायक की कार पर ‘विधायक’ का कोई स्टिकर नहीं लगा था, जिसकी वजह से पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति बनी। जैसे ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हुई, कर्मचारियों ने विधायक से माफी मांगी।
घटना के बाद टोल पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले को लेकर विधायक नाराज़ बताए जा रहे हैं, क्योंकि टोल विवाद के कारण उनकी महत्वपूर्ण बैठक का समय खराब हो गया।